Sunday, November 6, 2016

सम्मान समारोह और पराड़कर जयन्ती

आज नागरी प्रचारिणी सभा में मुम्बई से आये दो शायरों श्री लक्ष्मण दूबे और शमीम अब्बास जी का सम्मान समारोह हुआ जिसमें बनारस के कवि और शायर डा. ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी जी की एक गीत और एक ग़ज़ल की पुस्तक का विमोचन भी हुआ। इस अवसर पर प. हरिराम द्विवेदी, श्री जितेंद्र नाथ मिश्र , श्री मेयार स्नेही, श्री केशव शरण, श्री सुरेंद्र वाजपेयी,श्री ओम धीरज, श्री नरोत्तम शिल्पी, श्री कुंवर सिंह कुंवर, श्री अलकबीर आदि बनारस के कई स्वनामधन्य साहित्यकार उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जाने माने ग़ज़लकार और 'समकालीन स्पंदन' के संपादक श्री धर्मेंद्र गुप्त 'साहिल' ने किया। इस अवसर के कुछ छायाचित्र:-



 आज पराड़कर जी की जयन्ती के अवसर पर पराड़कर भवन में एक गोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसमे पराड़कर जी के पत्रकारिता में योगदान के साथ वर्तमान चुनौतिओं पर भी चर्चा की गयी |